Credits: T-Series |
Below are Chahun Main Ya Na lyrics in Hindi and English
Song Credits –
Song | : Chahun Main Ya Naa |
Singer | : Arijit Singh and Palak Muchhal |
Song Lyrics | : Irshad Kamil |
Music/Composer | : Jeet Gangulli |
Music Label | : T-Series |
Movie/Album | : Aashiqui 2 |
Release Year | : 2013 |
Chahun Main Ya Naa Lyrics in Hindi
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या नातू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको
चाहत पे अपनी मुझको
यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने
अब जो लगा हूँ मिलने
पूछूँ तुझे एक बार
तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना
ऐसी, कभी पहले, हुई ना थी ख्वाहिशें
ओ.. किसी, से भी मिलने,
सिग्नेचर लिरिक्स डॉट कॉम
की ना की थी कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे
चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे
चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे छोटे ख्वाब हैं
ख्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िन्दगी है
चाहत है, प्रीत है
अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो
जिनमें ना तू मिले
ले खोले होंठ मैंने
अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझपे
उतना इस दिल को तुझपे
होने लगा ऐतबार
तन्हा लम्हों में अपने
बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार ओ ओ..
पूछूंगी तुझको कभी ना
चाहूं मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना
चाहूं मैं क्यूँ ना
तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना
Written By: Irshad Kamil