Garibi Middle Class Me -Rap Lyrics
Garibi Middle Class Me – Latest Hindi Rap Song -Elwn. Sang by Elwn. Written by Elwn. Music Composed by Elwn. Music Label Zee Music Company.
Garibi Middle Class Me -Rap Song Credits –
Song | : Garibi Middle Class Me –Rap |
Singer | : Elwin |
Song Lyrics | : Elwin |
Music/Composer | : Elwin |
Music Label | : Zee Music Company |
Release Year | : 2020 |
Garibi Middle Class Me -Rap Lyrics
येह
ज़िन्दगी मेरी थी अधूरी मिडिल क्लास में
निकला था घर से दूर कुछ पाने के फिराक में
कामयाबी मेरी ना कही लिखी थी किताब में
मेहनत के चलते मैंने ढूंढा खुद को आज में
जींतने की आस थी मजबूरी थी आगास में
बैचेनी मेरी झुकी आंधी और तूफ़ान में
बेखबर रास्तों पर बैठा था निराश में
खो चूका था सबकुछ मंज़िल की तलाश में
मंज़िल की तलाश में
मंज़िल की तलाश में
मंज़िल की तलाश में
फ़ासलो पे किस्मत बरते हौंसले अन्जान
क्यों की काम के बदले में निकले अपने ही बेईमान
कैसे ढूंडू में तरक्की ताकी ज़िन्दगी आसान
क्यों ना भीड़ में बनेगी आखिर मेरी एक पेहचान
एक पेहचान के लिए ही खुदको ही दाँव पे लगाया
और बाप की कमाई अपने मेहनत में बहाया
मेरी हर एक गलती पे मैंने खुदको ही समझाया
और दिखाया अपने आपको असल में खुदको पाया
लाया ऐसा एक दिन, जिसमे किस्मत को आजमाया
पर किस्मत के खुलते ही नसीब को गवाया
फिर उम्मीद के सहारे मैंने सपनो को सजाया
चाहे छोटा क्यों ना हो सबको सच ही बताया
आखिर कब तक चलता राहु जूठा बन कर कब तक
ज़िन्दगी में ऐसा कुछ पा न लू तब तक
पाकर भी मिला क्या मुझको फिर अब तक
गिरता रहु सेहता रहु आखिर किस हद तक
आखिर किस हद तक
आखिर किस हद तक
आखिर किस हद तक
मेहनत बेकार किस्मत भी फूटी
दोस्ती यारी मेरी सब निकली झूटी
मिलना मुश्किल था एक वक्त की रोटी
मुझको अब लग रही थी यह दुनिया छोटी
कभी भी गम के साये में मैंने काटे दिन रात
ज़वाब देने लगे मुझे वक्त के हालत
ना बन गयी बात ना किसी का सर पे हाथ
तकलीफ में ना किसने भी दिया मुझे साथ
में भटकता रहा जैसे बनकर ज़िंदा लाश
मेरे अश्को में मिल चुके थे गहरे मेरे राज़
मानो मुझपर ही बरसे मुसीबत की बरसात
बचे आँखों में आसु और दुःख के जज़्बात
मेरा दर्द में ही सहु में ना किसी से भी कहु में
औरो से अन्जान होकर अपनों में ही रहु में
समझू में कायर खुदको, खुदके सामने रखु में
देखु अपने आप को और गलती यो पर हसु में
डरु में मेहनत से आखिर कोसो दूर भागु में
हारु में हिम्मत से मतलब कुछ भी ना कर सकू में
कोसु अपने आप को और टुकड़ा टुकड़ा रोऊ में
फिर लाइफ के आखरी पन्नो पर एक ही लब्ज़ लिखी में
Music Video of Garibi Middle Class Me -Rap
Hope you have got Garibi Middle Class Me -Rap track lyrics. This song is sung by Elwin.