Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Serial Song Lyrics is a Title Song of the Star Plus Serial "Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin" Starring Ayesha Singh (Sai) and Neil Bhatt (Virat).
This title song is a remake of 'Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein' from the 1972 film 'Raampur Ka Lakshman', Originally Composed by R.D.Burman, written by Majrooh Sultanpuri and sung by Lata Mangeshkar & Kishore Kumar.
This beautiful title song and its various extended versions in this serial are composed by Dhruv Dhalla & Nishant Pandey. In this post, you will get the lyrics of all songs from Star Plus Serial 'Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin'
![]() |
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Serial All Songs Lyrics |
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin - Star Plus Serial Details
TV Serial: | गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) |
Genre: | Romance & Family drama |
Producers: | Pradeep Kumar, Rajesh Ram Singh, Pia Bajpiee, Shaika Parween |
Directors: | Jaydeep Sen, Ranjeet Gupta, Ashwini Saraswat |
Story by: | Leena Gangopadhyay |
Written by: | Rajesh Chawla |
Starring (Star Cast): | Ayesha Singh (as Sai Joshi), Neil Bhatt (as ACP Virat Chavan), Aishwarya Sharma (as Pakhi) |
Music/Composer: | Dhruv Dhalla & Nishant Pandey |
Music Label: | Star India |
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Full Album
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin - Male Version
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin - Female Version
- Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin - Sad (Female)
- Anjaan Rishte Ne
- Kya Dekhna Tha
- Berang Thi Zindagi - Holi Song
- Lagta Hai Jab Tum - Holi Song
- Kaisa Yeh Rishta Hai
- Ankhon Ne Yeh Manzar
- Khata Ho Gayi Hai Humse
- Kaise Bataun Tumhe
- Sai's Birthday Song
- Dil Ka Rishta
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin - Title Song Video
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Serial Song lyrics - Male Version
हुमं हुमं हुमं हू हू हू हू
हां हां हा हा हां
लारा ला लारा ला लारा
ऐ हे हे हे
गुस्ताख नज़रों ने देखा है तुमको
खुशबू फिजा की करें बेकरार हमको
दिल की सुने तोह रहा जाए ना
केहना जो चाहूँ कहाँ जाए ना
जब तुमको देखूँ लगता है ये
केह के ही तुमको मिलेगा आराम
हुमं गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Serial Song lyrics - Female Version
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
हाँ गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिये आँखों में लिए
वही आ रहे थे
हो दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफर
ख्वाबों के दिये आँखों में लिए
वही आ रहे थे
जहां से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तोह चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Song - Sad (Female)
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम
आसान नहीं था तुमसे बिछड़ना
एक पल में जैसे सौ बार मरना
क्या चाहती है किस्मत ये हमसे
क्यूँ हारती है खुशियाँ हर बार ग़म से
मुश्किल है जीना बिना तुम्हारे
जाने कब दिल को मिलेगा आराम
हो गुम है किसी के प्यार में
Anjaan Rishte Ne Bandha Hai Humko Lyrics
अनजान रिश्ते ने बांधा है हमको
चाहे ना चाहे ये निभाना है हमको
नाम क्या दे रिश्ते को हम ही ना जाने
हम ना माने पर जग रिश्ता ये माने
हाँ बदल गए है कुछ अरमान
पर कब तक रहे यूँ अनजान
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Kya Dekhna Tha Song
क्या देखना था और क्या दिखा है
किस्मत में जाने मेरी क्या क्या लिखा है
थामा भी ना था मैंने और हाथ छूटा
इक आयीने के जैसा हर ख्वाब टूटा
मिलने से पेहले मिली जुदाई
अपने किस्से का क्यूँ है ये अंजाम
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Berang Thi Zindagi Lyrics (Holi Song)
बेरंग थी ज़िंदगी सब हो गया था गुम
इंद्रधनुष खुशी का ले आयी हो तुम
सातों रंग तुम्हारे आगे लगते है फीके
खुशियों के सही मायने तुमसे है सीखे
हसरतों से हो रही आज मेरी जंग
दिल चाहे आज हो जाये हम एक रंग
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Lagta Hai Jab Tum Ho Sang Lyrics (Holi Song)
लगता है जब तुम हो संग
चारों तरफ है खुशियों के रंग
आओ आज हम ऐसे मिले
जैसे रंग में रंग घुले
एक दूजे से वादा है
इस रंगों के त्योहार में
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में
Kaisa Yeh Rishta Hai Song Lyrics
कैसा ये रिश्ता है हम तोह ना समझे
उड़ती पतंग के जैसे माँझे है उलझे
एक डोर तुमने थामी एक थामी हमने
कुछ बदल रहा है बेशक हम में
लगती हो मासूम जैसे कोई दुआ
ये मेरे दिल में जाने क्या हुआ
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Ankhon Mein Yeh Manzar Song
आँखों में येह मंज़र सोचा ना था आयेगा
ख्वाबों का जो डर था ऐसे सामने आयेगा
गुमशुदा है नींदें दिल को ना चैन है
तेरी खातिर आज हर आँख नाम है
कैसे जिया जाए कोई तोह बतलाए
चाँद में अक्स आज तेरा ही दिख जाए
गुम है किसी के प्यार में..
गुम है किसी के प्यार में..
Khata Ho Gayi Hai Humse Song
खता हो गयी हमसे खता माफ करना
मुश्किल है अब खुद की नज़रों में रेहना
वादा किया था तुमसे वो मैं निभाऊँगा
खुद को तुम्हारी नज़रों में ना गिराऊँगा
दरमियाँ ये दूरी अब दूर हो जाए
दिल की गुजारिश मंजूर हो जाए
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Kaise Bataun Tumhe Lyrics
कैसे बताऊँ तुम्हें अपना हाले दिल
मेरी मोहब्बत है बस मेरा राज ऐ दिल
सुन लो मेरी धड़कन तेरा नाम पुकारे
जान लो बस जो है दिल में हमारे
गुम है किसी के प्यार में
दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ
मैं उसका नाम
हाये राम, हाये राम
Mohabbat Ka Naam Ho Tum - Sai's Birthday Song Lyrics
मोहब्बत का नाम हो तुम
दिल का मकाम हो तुम
कड़ी धूप है ज़िंदगी
घनी छाँव हो तुम
आज का दिन प्यार के रंग लाया है
हम सब ने मिलकर ये जश्न मनाया है
खुशियों से भर आज तेरा
जनमदिन आया है
खुशियों से भर आज तेरा
जनमदिन आया है
तुझसे खुशिया हमारी है
ऐसे ही चेहके तू हमेशा
तूने लाकर दिया इतना आत्मविश्वास है
ये दुआ निकली है हम सब के दिल से
हमारी उमर लग जाए तुमको इस पल से
रब्ब दा करम रब का ही साया है
हम सब ने मिलकर ये जश्न मनाया है
खुशियों से भर आज तेरा
जनमदिन आया है
खुशियों से भर आज तेरा
जनमदिन आया है (X2)
Dil Ka Rishta Song Lyrics
दिल का रिश्ता एक दिन टूट ही जाता है
कसक ज़िंदगी वो छोड़ ही जाता है
रेह जाती है बस कुछ उनकी यादें
और बच जाते है अधूरे से वादे
आँखों में सबके भरी नमी हैं
टूटे कांच से बिखरी ज़िंदगी है
गुम है किसी के प्यार में..
गुम है किसी के प्यार में..
'Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin - Title Song'
Music Label: Star India
Video Credits: Preetam Maer
Tags: gum hai kisi ke pyar mein serial title song, gum hai kisi ke pyar mein title song, Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein star plus serial songs.
Post a Comment