Arz Kiya Hai Lyrics written, composed, and performed by Anuv Jain is a heratfelt Hindi love song with a music produced by Lost Stories (Duo of Prayag Mehta and Rishab Joshi).
Song Details
| 🎤 Singer | Anuv Jain |
| 📝 Lyricist | Anuv Jain |
| 🎼 Composer | Anuv Jain |
| 🎼 Music Producer | Lost Stories |
| 🕰️ Year | 2025 |
| 🧁 Genre | Love Song |
| 🏷️ Music Label | Coke Studio India |
Arz Kiya Hai Lyrics
कायर जो थे
वो शायर बने
अब क्या क्या करे
ये इश्क में
न कहते थे कुछ जो
लगे खोज में
के लफ़्ज़ से चुने
नए आशिक ये
इश्क में तेरे है फ़ैज़ बने
अर्ज किया है
हमने भी लिखा कुछ तेरे बारे में है
ऐसे तू लगे की गुलाब है
और ऐसे तू लगे की गुलाब है
बागों में दिल के
खिलके इन फिज़ाओं में छाए हो
और वैसे हम तो तेरे ही ग़ुलाम हैं
और वैसे हम तो तेरे ही ग़ुलाम हैं
बादशाह दिल के
तेरी बाजी में जो तू चाहे तो
डूबे दिलों की क्या नाव बनू?
मैं खुद तैर पाऊं ना आँखों में
शायर की फितरत में ही डूबना
मैं क्या ही लढू तूफानों से
इश्क में तेरे है फ़ैज़ बने
अर्ज किया है
हमने भी लिखा कुछ तेरे बारे में है
हाथों को संभाले मेरे हाथों में
कैसे हाथों को संभाले मेरे हाथों में
जब तक नींद ना आए
इन लकीरों में बातें हो
सा रे प ग रे सा.. (आलाप)
हां.. सबने तो सब कह दिया है
क्या ही कहूँ जो
अभी भी अनकहा है?
मैं हाये
ना मिर्ज़ा ना मीर
ना माहिर ना जाहीर
करूँ कुछ नया मैं
हाये
पर.. जो भी लिखा है जिया है
हां जिया है
ऐसे ऐसे
ऐसे कैसे वैसे
जैसे जैसे मैं पढ़ूँ मेरे दिल में जो
मेरी आँखें भी पढे तेरी आँखों को
क्या यह महफ़िल में बैठे
या उठे दौड़ जाने को
तेरी आँखों में तारीफ़ों की तलाश है
मेरी महफ़िल तेरे जाने से वीरान है
मैं बस शायर बना हूँ
सिर्फ तू सुनने आए तो
शायर शायर बना हूँ
सिर्फ तू सुनने आए तो
Written by: Anuv Jain
Watch Song Video
More Songs by Anuv Jain
- Meri Baaton Mein Tu Lyrics
- Baarishein Lyrics
- Gul Lyrics
- Husn Lyrics
- Alag Aasmaan Lyrics
- Afsos Lyrics